नई दिल्ली

दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल किए गए हैं। बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल दादा देव अस्पताल, डीडीयू व जीटीबी अस्पताल को इस तरह के मेल किए हैं। पुलिस ने इस तरह के मेल मिलने के बाद इन जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस की तरफ से जानकारी मिली है कि अस्पतालों की जांच करने पर अभी कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इन अस्पतालों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग व बम स्क्वॉड पहुंच गया है। इस तरह के धमकी भरे मेल कुछ समय पहले भी दिए गये थे। तब भी जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

अधिकारियों को देरी से मिली सूचना
अधिकारियों ने जानकारी दी कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से अस्पताल में स्टाफ की कमी थी, इसलिए धमकी भरे मेल की जानकारी देरी से मिल पाई। इसका पता चलते ही अस्पताल के निदेशक सहित सभी बड़े-छोटे अधिकारी पहुंच गए। जीटीबी अस्पताल की तरफ से इस बात का खास ध्यान रखा गया कि अस्पताल में भगड़ जैसी स्थिति न हो पाए, इसलिए मरीजों व उनके परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं दी गई।

Source : Agency