इंदौर
 मध्य प्रदेश के चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में कुल आठ सीटों पर मतदान पड़ेगा। वहीं आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रचार बंद होने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगहों पर सभा, रोड शो, सम्मेलन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके मतदाताओं से संपर्क साधने की तैयारी में है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज इंदौर और रतलाम में रोड शो करेंगे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सभा और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे।
चौथे चरण के लिए इन सीटों पर है वोटिंग

बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होने है, जिसमें से तीन चरणों की वोटिंग हो गई है। वहीं, चौथी और आखिरी चरण के लिए कुल 8 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए आज से चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं प्रचार थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं से संपर्क साधने में पूरी ताकत झोंक दी है। चौथे चरण के लिए जिन 8 सीटों पर मतदान होने है उसमें देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है।

Source : Agency