गुजरात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के छोटा उदयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया। राहुल गांधी के बार-बार सीट बदलने पर उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा कि कहा समस्या सीट में नहीं है, बल्कि खुद राहुल में है। जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, 'भाइयों-बहनों ये कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। इनके नेता राहुल बाबा हैं। वह अमेठी में हार गए तो वायनाड चले गए। अब वह वायनाड में हारने वाले हैं, तो अमेठी जाने की बजाय रायबरेली भागकर आए हैं। राहुल बाबा आपको मेरी एक सलाह है, समस्या सीट में नहीं है, समस्या आप में है। रायबरेली में भी आप प्रचण्ड वोटों से हारेंगे।'

गृहमंत्री ने कहा, 'भाइयों बहनों 1-1 वर्ष सत्ता का बंटवारा करने वाला वो इंडी अलायंस घमंडिया गठबंधन क्या देश को सुरक्षित रख सकेगा? कोरोना जैसी आफत आए तो क्या देश को बचा सकेगा? कश्मीर से आतंकवाद को सफाया कर सकता है? आदिवासियों का कल्याण कर सकता है? इन लोगों को केवल झूठ बोलना आता है।' अमित शाह ने कहा, 'ये राहुल बाबा एंड कम्पनी कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी आएंगे तो आरक्षण वापस ले लेंगे। कह रहे हैं कि हमने 400 पार का नारा आरक्षण वापस लेने के लिए दिया है। अरे राहुल बाबा कोई अच्छा सलाहकार तो रखो। मैं बता दूं कि 2014 से मोदी जी के पास पूर्ण बहुमत है। लेकिन कभी उन्होंने SC, ST, OBC का आरक्षण हटाने का काम नहीं किया।'

 उन्होंने कहा, 'SC, ST, OBC आरक्षण पर अगर किसी ने डाका डाला है, अगर किसी ने लूट मचाई तो वो इंडी अलायंस है। कर्नाटक में इनकी सरकार बनी तो इन लोगों ने आपका 4 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया। आंध्र प्रदेश में इनकी सरकार आई तो आपका 5% प्रतिशत आरक्षण इन्होंने मुस्लिमों को दे दिया।'

छोटा उदयपुर की लोकसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट से भाजपा ने गीताबेन राठवा को एकबार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। वे 2019 में भी यहां से सांसद चुनी गई थीं। यह एक आद‍िवासी बहुल सीट है, जहां आदिवासी राठवा मतदाताओं की संख्‍या सबसे अधिक है, यही वजह है क‍ि प्रमुख दल यहां से राठवा प्रत्याशी को मैदान में उतारते हैं।

 

Source : Agency